YoYo Honey Singh
http://himanshugrewal.blogspot.in/2014/11/yoyo-honey-singh.html
नई दिल्ली: क्या अपने इससे पहले कभी हनी सिंह की पत्नी का कोई बयान सुना है? शायद ही सुना होगा क्योंकि उनकी पत्नी शालिनी सिंह ने अभी तक खुद को मीडिया की चमक-दमक से दूर रखा है! लेकिन ऐसी स्थिति में कोई पत्नी कैसे चुप रह सकती है जब उसका पति (हनी सिंह) बीमारी की वजह से दो महिनों के लिए बिस्तर पर हो और फिल्हाल ना तो कोई काम करने और ना ही कोई सफ़ाई देने की स्थिति में हो. ऊपर से पति के थप्पड़ खाने से लेकर बड़ी बीमारी होने जैसी अफ़वाहें और गर्म हो रही हों.
भारत के सबसे जाने-माने रैपर की बीमारी से जुड़ी अफ़वाहों पर उनकी पत्नी का कहना है कि हनि अभी अपनी बीमारी के बारे में बाते करने की हालत में नहीं हैं. जब उन्होंने ने खुद कोई बयान नहीं दिया तो किसी को मनगंढ़त अफ़वाहें नहीं फ़ैलानी चाहिए. शालिनी ने आगे बताया कि उन्होंने हनी सिंह को यो-यो बनते देखा है और इस मुकाम को हासिल करने में हनी ने जी तोड़ मेहनत की है. इसी का खामियाजा वो अब भुगत रहे हैं.
उनका कहना है कि रैपर किंग को कोई बड़ी बीमारी नहीं है. उन्हें ब्लड-प्रशर की प्राब्लम है. इसी वजह से डॉक्टर ने उन्हें दो महिनों के आराम की सलाह दी है. ऐसी अफ़वाहों वर हनी ने अपनी पत्नी को भरोसा दिलाया है कि एक बार मुझे ठीक हो जाने दो फ़िर सब ठीक हो जाएगा. वहीं शाहरुख खान द्वारा हनी सिंह को थप्पड़ मारे जाने पर शालिनी का कहना है कि ये सब कोरी बकवास है. सबको पता है कि किंग खान हनी सिंह को छोटे भाई की तरह मानते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि स्लैम टूर से पहले हनि को हाई ब्लडप्रेशर की दिक्कत बहुत ज़्यादा बढ़ गई थी और डॉक्टर ने उन्हें इतना लंबा सफर करने से मना कर दिया था. फिर भी वो इस दौरे पर गए क्योंकि उन्होंने किंग खान को इसका वादा किया था. लेकिन वहां वो खुद को नहीं संभाल पाए और रिहर्सल के दौरान चक्कर खा के गिर गए. शाहरुक के बार-बार मना करने पर भी हनि प्रैक्टिस करते रहे पर अंत में जब उनकी सेहत ने उनका साथ नहीं दिया तो उन्हें देश वापस लौटना पड़ा.
शालिनी का कहना है कि मुझे समझ में नहीं आता कि बार-बार इस मामले पर सफ़ाई दिए जाने के बाद भी ऐसी ख़बरें क्यों बनाई जा रही हैं. उन्होंने ऐसी किसी भी ख़बर को सिरे से खारिज किया है और लोगों से इन पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. phoneprices.in
|
No comments:
Post a Comment